CTET Exam Pattern-2024 | Paper 1 & 2

अगर आप चाहते/चाहती हैं की CTET की परीक्षा देना तो आपको सबसे पहले एग्जाम के पैटर्न को समझना होगा ताकि आप बेहतर अंक ला सके, जिससे की Super TET के लिए एलिजिबल हो जाओ | यदि आप Other State में भी जॉब करने के इच्छुक है तो फिर आपको 60% से ऊपर अंक लाना अनिवार्य होगा |

CTET एग्जाम कितने चरणों में होता है :-

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जाता है- Paper-1 कक्षा 1 से 5 तक और Paper-2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए | ये प्रत्येक Paper 150 अंक का और बहु विकल्पीय प्रश्न  (MCQ) होते है, इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है | 

CTET के Paper-1 को 5 भागो में बताया गया है जो की इस प्रकार है –

  1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
  2. भाषा – I
  3. भाषा – II 
  4. गणित
  5. पर्यावरण विज्ञान
CTET Paper-1
विषय प्रश्नों की कुल संख्याअंकों की कुल संख्याअवधि
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030150 Min
भाषा – I3030
भाषा – II 3030
गणित3030
पर्यावरण विज्ञान3030
कुल150150

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top